रोगी (डॉक्टर से)- लेकिन डाक्टर साहब मेरी उम्र 80 वर्ष हो चुकी है।
डॉक्टर- देखिये मैंने आपसे सच कहा था न!
-----------------------------------------------------------------------------
डॉक्टर (रोगी से)- आपका और आपकी बीवी का ब्लड ग्रुप एक ही है?
रोगी (डॉक्टर से)- होगा जरूर होगा, पिछले पच्चीस साल से मेरा खून जो पी रही है।
-----------------------------------------------------------------------------
मरीज (नर्स से)- आई लव यू! तुमने मेरा दिल चुरा लिया है।
नर्स (मरीज से)- चल हट झूठे, हमने तो तेरी किडनी चुराई है।
----------------------------------------------------------------------------
डॉक्टर साहब किसी काम से बाहर गए थे तो उनका बेटा अपने साथी को डॉक्टर का कमरा दिखाने लगा। दोनों बच्चों ने एक अलमारी खोली, जिसमें एक इंसानी ढांचा रखा था।
यह क्या है? साथी ने पूछा।
ओह! यह तो पिताजी का सबसे पहला मरीज है।
-----------------------------------------------------------------------------
डॉक्टर (मरीज से)- तुम इस दुनिया में अब सिर्फ दो घंटे के मेहमान हो। क्या तुम मरने से पहले किसी को देखना चाहते हो?
मरीज (डॉक्टर से)- जी हां।
डॉक्टर- किसे?
मरीज- एक अच्छे डॉक्टर को।